शंभुगंज - कैथा सड़क का घटिया निर्माण कार्य देख ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

शंभुगंज - कैथा सड़क का घटिया निर्माण कार्य देख ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) :  एक तरफ सरकार गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए अभियान चला रही है । वहीं क्षेत्र में भी कई नए सड़कों का निर्माण एवं पुराने और जर्जर सड़कों का मरम्मत का काम तेजी से हो रहा है। दूसरी ओर सड़क निर्माण के खेल में संवेदक विभाग की आंखों में धूल झोककर बड़े पैमाने पर अनियमितता भी बरत रहे हैं। इस क्रम में गिधौड़ा - कैथा सड़क मरम्मत में हो रहे घटिया कार्य पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। शनिवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ बिरोध जताया। ग्रामीण  शंभू प्रसाद सिंह , शेखर कुमार , राजेंद्र कुमार , विशुनदेव चौहान , पप्पू कुमार सहित अन्य ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सड़क और पुलिया जर्जर होने की लगातार शिकायत के करीब पांच वर्षों के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। शुरूआती दौर में संवेदक द्वारा अनियमितता का खेल शुरू हो गया है। बताया कि ग्रामीण विभाग योजना के तहत तीन करोड़ से भी अधिक की राशि से करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंवी सड़क का निर्माण हो रहा है। जिसमें आधे दर्जन पुलिया भी है। पिछले करीब दो माह से सड़क निर्नाण कार्य शुरू है। संवेदक द्वारा सड़क का गड्डा भरने के लिए मिट्टी और घटिया पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। बताया कि संवेदक तो जैसे - तैसे काम पूरा कर निकल जाएंगे , लेकिन इसका परिणाम क्षेत्र के हजारों लोगों को भुगतना पड़ेगा। बताया कि यह सड़क बांका और भागलपुर दो जिले को जोड़ती है। जिसमें हजारों की आबादी लाभान्वित होते हैं।आक्रोशित ग्रामीणों ने  सड़क के दोनों छोर पर योजना का बोर्ड लगाने और मानक पर निर्माण कार्य करने की बात कही। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसकी शिकायत डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक की जाएगी। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि इस सड़क पर अभी जगह - जगह पुलिया का निर्माण हो रहा है। सड़क निर्माण कार्य नहीं हो रही है। बताया कि सड़क पर गड्डे को भरने के लिए सिर्फ समतलीकरण का काम हो रहा है।बताया कि काम सरकार के गाइड लाइन के तहत होगा।


Post a Comment

0 Comments