पहली बार चला बुलडोजर

पहली बार चला बुलडोजर

बांका:जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा चांदन प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश के बाद सीओ द्वारा सोमवार को पहली बार प्रखंड कार्यालय से थाना तक पक्की सड़क के दोनों तरफ जेसीबी चला कर अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान करीब दर्जन भर गुमटी,चाय पान की दुकान के अलावे अन्य छोटी मोटी दुकान को भी जेसीबी से हटाया गया। वही थाना के बगल एक दुकान को नही हटाने पर अन्य दुकानदारों में काफी आक्रोश है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि पक्की सड़क के किनारे एक दबंग नेता द्वारा बनाये गए दुकान को नही हटाया गया। साथ ही कई बर्षो से काली मंदिर,दुर्गामंदिर, कस्तूरबा गली,मुख्य बाजार और उच्च विद्यालय के बाहर सरकारी जमीन पर मांस मछली बेचने वाले को भी नही हटाता गया है। जिससे स्कूल में पढ़ने वाले और सड़क पर पैदल आने जाने वालों को दुर्गंध युक्त हवा में सांस लेना पडता है। बस स्टैंड से नदी किनारे तक भी कई जगह अभी भी अतिक्रमण बना हुआ है। इतना ही नही दर्दमारा से बियाही मोड़ तक भी कई जगह अतिक्रमण आज भी बरकरार है। इस संबंध में सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि आज हटाये गए दुकानदारों को नोटिश निर्गत कर दिया गया था। शेष को नोटिश देकर उसे भी जल्दी ही हटाया जाएगा।हटाये गए दुकानदार अगर फिर से दुकान लगाते है तो उस पर मामला दर्ज कर उसे जेल भी भेजा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments