बस स्टैंड पर पानी की किल्लत

बस स्टैंड पर पानी की किल्लत

बांका:इस साल के शुरुआती सप्ताह में ही गर्मी की तपिश से आमजन जीवन परेशानी में पड़ गया है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रो के अलावे बस स्टैंड,पर भी पानी की विकट समस्या बनी हुई है। चांदन बस स्टैंड की स्थिति यह है कि यहां एक भी चापानल चालू हालत में नही है।यहां चापनल नही है ऐसी बात नही है। लेकिन दोनों चापानल कई बर्षो से खराब पड़ा है।वही बस स्टैंड के आगे स्टेट बैंक के सामने भी एक चापानल है जिसपर अधिक बोझ होने के कारण काफी कम पानी देता है।यहां आकर यात्री को पानी पीना संभव नही है। यही हालत पीएचईडी विभाग की है। इस विभाग से बस स्टैंड के पश्चिम के सभी घरों में रोजाना पानी मिला करता था लेकिन एक सप्ताह पूर्व चांदन कटोरिया पक्की सड़क  पर पानी जमा होने से खराब हो चुकी सड़क की मरम्मती के दौरान नाली की सफाई के क्रम में मुख्य पाइप सहित सभी घरों का पाइप भी तोड़ दिया गया है। जिससे अब पीएचईडी का पानी भी आना बंद हो गया है। और लोगो को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है।और पानी खरीद कर पीना पड़ता है। यही हालत चांदन मुख्यालय के साथ सिलजोरी, बिरनिया ,कोरिया,गौरीपुर सहित अन्य पंचायतों का भी है। जहां नलजल योजना का लाभ नही मिल रहा है। जबकि चापानल की स्थिति भी काफी खराब है। कई पंचायतों में कुएं अभी से सूखने लगे है। इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार का कहना है कि खराब चापानल और बंद पड़े नलजल को जल्दी ही चालू कराया जाएगा। 


Post a Comment

0 Comments