बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं का विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बीडीओ अभिषेक कुमार, पंचायत के सरपंच राकेश कुमार बच्चू, प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार एवं शिक्षक प्रवीण कुमार रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने स्वागत भाषण गाया, प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने सबका स्वागत किया और उसके बाद विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, मेडल, प्रमाण-पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने सभी छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने और सकारात्मक सोच रखने का सुझाव दिया। प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार ने सभी विदा होने वाले छात्र-छात्राओं के सफल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया।इसकी अध्यक्षता आदित्य कुमार ने एवं मंच संचालन आंनद कुमार ने किया। अन्त में, विदाई गीत और धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...