दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के बंधूडीह निवासी बमबम यादव के पुत्र भरत कुमार ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में राज्यभर में छठा स्थान लाकर जिला ही नहीं बल्कि प्रमंडल का भी गौरव बढ़ाने का काम किया है। बिहार बोर्ड में भरत कुमार ने 480 अंक लाया है।भरत कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से शुरू हुई। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा गांधी नवल उच्च विद्यालय पीपरा भागवतचक से दी। भरत के पिता बमबम यादव राजमिस्त्री का काम करता है , और मां बेबी देवी कुशल गृहणी है।पांच भाई - बहनों में भरत दूसरे स्थान पर है। बड़ा भाई पप्पू कुमार थल सेना में है ।जबकि छोटा भाई देवेश कुमार पाचवीं कक्षा में पढ़ रहा है।मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद चंपारण नीति से बातचीत करने के दौरान छात्र भरत कुमार ने आईआईटी कर इंजिनियर बनने की बात कही है। बड़े भाई पप्पू ने भी भरत को एक मशहूर इंजिनियर बनाने की बात कही है। भरत की सफलता से गांधी नवल उच्च विद्यालय के प्रभारी चंदन कुमार , शिक्षक मिथिलेश यादव , पूर्व मुखिया विजय यादव सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...