रजौन के उपरामा में कृषि प्रक्षेत्र दिवस सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

रजौन के उपरामा में कृषि प्रक्षेत्र दिवस सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

रजौन, बांका : जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत अंगीकृत गांव उपरामा स्थित उच्च विद्यालय उपरामा के मैदान में रविवार को कृषि प्रक्षेत्र दिवस सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह, शिक्षा प्रसार निदेशक डॉ. आर के सोहाने, सस्य विज्ञान के निदेशक डॉ. संजय कुमार, पशुपालन के वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. मुनेश्वर प्रसाद, डॉ. धवेन्द्र कुमार, डॉ. रघुवर साहू, डॉ. संजय मंडल, डॉ. जुबली साहू, कृषि विभाग से जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निदेशक दीपक कुमार, भूमि संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक संजय सिंह, रजौन प्रखंड के प्रभारी प्रखंड तकनीकि प्रबंधक रंजन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सर्वप्रथम उपरामा गांव में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बीएयू के कुलपति द्वारा कृषि पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया, इसके बाद मंच से विधिवत दीप प्रज्वलित करते कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। वहीं इसके बाद शिवमणि वेलफेयर सोसायटी के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गान गाया गया। इसके बाद प्रशिक्षण कार्यशाला के क्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने जलवायु के अनुकूल कृषि के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं को रखा तथा उसके समाधान व होने वाले लाभों के बारे में बारीकी से अवगत हुए। वहीं प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान काफी संख्या में उपस्थित जागरूक किसानों को देखकर मुख्य अतिथि के तौर पर आए कुलपति डॉ. दुनिया राम सिंह ने कहा कि अब किसानों की खेती कृषि को व्यवसायिक स्तर पर जमीनी स्तर से जोड़ने में सफल होगी। मौके पर प्रगतिशील किसान रुपेश चौधरी, निरंजन चौधरी, रविंद्र चौधरी, सिंटू चौधरी, लारेन्द्र चौधरी ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम से होने वाली विभिन्न लाभों को बारीकी से बताया। इस दौरान वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसानों के बीच ज्यादातर बातों में सामजस्य स्थापित होता स्पष्ट देखा जा रहा था, जिस कारण से बांका में कृषि की एक अलग पहचान है। इस कार्यक्रम में अंगीकृत गांव उपरामा, कठौन, भूसिया, लीलातरी, बसुवारा सहित अन्य गांवों से आए काफी संख्या में महिला-पुरुष किसान उपस्थित थे।

रिपोर्ट:केआर राव 

Post a Comment

0 Comments