दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : सोमवार को आईटी भवन के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सुमन कुमार सुमन के नेतृत्व में हुई। जिसमें मनरेगा , बिजली , पेयजल , आंगनबाड़ी सहित अन्य विंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में मनरेगा पीओ के अनुपस्थित रहने पर प्रखंड प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की। कुर्माडीह पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मनरेगा पीओ और अभियंता का मुख्यालय में आने का कोई ठौर - ठिकाना नहीं रहता है। पिछले करीब दो - तीन माह से पदाधिकारी कब आते हैं और चले जाते हैं , किसी को जानकारी तक नहीं रहती। इससे पंचायत का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है ।कई जनप्रतिनिधी ने बताया कि पीओ अक्सर रजौन में रहते हैं इस कारन यहां से कोई दिलचस्पी नहीं रहती। इस पर प्रमुख ने इसकी शिकायत जिला में करने की बात कही है। इसके अलावा लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने पेयजल समस्या पर चर्चा की। गुलनी मुखिया मीनू सिंह ने बताया कि पंचायत में पीएचइडी से बना जलमीनार सिर्फ शोभा की वस्तु है। यहां के आधी आबादी को पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। भरतशीला मुखिया ने आंगनबाड़ी की बदहाली पर सवाल उठाया। बताया कि पंचायत में आंगवबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदतर है।केंद्र पर पेयजल की समस्या तो शुरू से है। बच्चों को सही तरीके से भोजन और पोषाहार का लाभ नहीं मिल रहा है। पकरीया मुखिया दीपक कुमार ने भी शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं रहने की चर्चा की। बैठक में जनवितरण , राजस्व , स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। संचालन बीडीओ प्रभात रंजन ने किया। मौके पर उपप्रमुख अरूण राय , बीपीआरओ संजीत कुमार , बीइओ आमोद कुमार , बीएओ चितरंजन तौधरी , सीएचसी प्रभारी डा अजय शर्मा सहित अन्य पंचायतों के जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...