मिर्जापुर के वार्ड संख्या 14 में भोजन बनाने के दौरान लगी आग , करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान

मिर्जापुर के वार्ड संख्या 14 में भोजन बनाने के दौरान लगी आग , करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर के वार्ड संख्या 14 में तारा देवी के घर आग लगने से करीब एक लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गया।  घटना लकड़ी चूल्हे पर भोजन बनाने के दौरान हुई। गृहस्वामी भरत माझी ने बताया कि तारा देवी लकड़ी चूल्हे पर खाना बना रही थी ।इस दौरान जरूरी काम पड़ने पर तारा चूल्हे को छोड़ बाहर चली गई। इस बीच चूल्हे की आग बाहर निकल किसी तरह बगल में रखे जलावन में पकड़ लिया। घर के अंदर अधिक धूंआ होते देख तारा दौड़कर पहुंची , और आग बुझाने का पूरा प्रयास किया , लेकिन असफल रही ।इतने देर में आग की लपट झोपड़ी को छू लिया। तारा के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। जुगाड़ तंत्र के सहारे करीब एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक तारा के घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता ने बताया कि घर में रखा नकदी , अनाज , वस्त्र , बर्तन , फर्नीचर सहित करीब एक लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही है। वही पंचायत के मुखिया अंकित कुमार ने घटना की जानकारी सीओ को देते हुए आपदा प्रबंधन से मिलने वाली लाभ देने की बात की है।सीओ अशोक कुमार ने हल्का कर्मचारी से जांच कराने की बात कही है। क्षेत्र में लगातार अगलगी की घटनाएं हो रही है।एक सप्ताह के अंदर कानीमोह , भागवतचक पीपरा , मेहरपुर सहित अन्य गांव में आधे दर्जन घरों में अगलगी की घटना हो गई है।


Post a Comment

0 Comments