दो अलग - अलग जगहों से पुलिस ने 21 लीटर देसी - विदेशी शराब किया जब्त , एक तस्कर गिरफ्तार

दो अलग - अलग जगहों से पुलिस ने 21 लीटर देसी - विदेशी शराब किया जब्त , एक तस्कर गिरफ्तार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के दो अलग - अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 21 लीटर देसी - विदेशी शराब जब्त करने के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पहली घटना में पुलिस ने चटमाडीह बढ़ैत में अमीत कुमार के इलेक्ट्रानिक दुकान में छापेमारी कर करीब सात लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।जबकि तस्कर अमीत कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।दूसरी घटना में पुलिस ने बेला गांव के धनंजय यादव को 14 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि तस्कर धनंजय यादव को बांका जेल भेजा गया।वहीं चटमाडीह के फरार तस्कर अमीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। चटमाडीह गांव  इन दिनों शराब तस्करी का केंद्र विंदु बन गया है। इस गांव से शराब की होम डिलेवरी दूर के गांवों में होती है।इसका मुख्य कारण है कि यह गांव बांका जिले के अलावा भागलपुर और मुंगेर दो जिले के नजदीक है। जिस वजह से गांव में पुलिस का पहरा नहीं के बराबर होता है।यही कारण है कि शराब तस्करों का मनोबल अधिक बढ़ते चला गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव पर पुलिस की नजर है।


Post a Comment

0 Comments