दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में भोजन बनाने के दौरान अगलगी की से महेश्वरी यादव एवं संजीव यादव का करीब 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हो गया। पीड़ित महेश्वरी यादव ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई है।लकड़ी चूल्हे पर भोजन बनाने के बाद गृहणी चूल्हे में पानी देना भूल गई।पछुआ हवा के कारण किसी तरह चूल्हे की चिंगारी समीप के पुआल के टाल में पकड़ लिया।घर में अधिक धूंआ होते देख दौड़कर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया , लेकिन आग की लपट और तेज हो गई।शोर की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर पहुंचे , तब तक आग ने संजीव यादव के गोहाल को छू लिया। घटना की सूचना पर फुल्लीडुमर से अग्नीशमन टीम गांव पहुंची , और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच घर का सभी सामान जलकर राख हो गया।पीड़ित के दो मवेशी झुलसने के अलावा , नकदी , अनाज , फर्नीचर , वस्त्र , बर्तन सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया। पीड़ित ने क्षतिपूर्ति के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी से जांच कराने की बात कही है। एक सप्ताह के अंदर मेहरपुर , बग्घा , कानीमोह सहित आधे दर्जन से भी अधिक जगहों पर अगलगी की घटनाएं हो चुकी है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...