यातायात नियम के उल्लंघन पर चार ट्रकों पर कार्रवाई

यातायात नियम के उल्लंघन पर चार ट्रकों पर कार्रवाई

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज ( बांका ) : ईंगलिशमोड़ - असरगंज मुख्य सड़क पर यातायात नियमों के उल्लंघन मामले में पुलिस ने चार भारी वाहनों पर कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि गुरूवार को रामनवमी के दिन नो इंट्री रहने के बावजूद भी भौरा मोड़ से चार भारी वाहन बाजार की ओर प्रवेश कर गया। यहां तक कि पुलिस के रोकने पर भी चालक गाड़ी लेकर बढ़ते रहे। थानाध्क्ष ने बताया कि जब्त वाहनों में दो कंटेनर एवं ट्रक है। इसकी जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को दी गई है। सड़क पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की थी।इस बीच दो माह के अंदर आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई।जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए सुबह छह बजे से शाम के नौ बजे तक नो इंट्री का निर्देश जारी किया।

Post a Comment

0 Comments