शिक्षक संघ ने प्रमुख और बीडीओ को किया सम्मानित

शिक्षक संघ ने प्रमुख और बीडीओ को किया सम्मानित

बांका: चांदन प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार और प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि   जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बांका में तीन मार्च को संघ भवन का उद्घाटन एंव चार और पांच मार्च को  जिला सम्मेलन आयोजित हुआ था। जिसमे  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष,महासचिव तथा पुरे राज्य के अध्यक्ष,महासचिव तथा हजारों शिक्षकों ने की उपस्थिति थी। इस सम्मेलन में प्रखंड प्रमुख,बीडीओ,बीपीआरओ,बीईओ, और सीओ को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन किसी कारणवश ये लोग सम्मेलन में नही जा सके। इस कारण प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रविश कुमार तथा नव प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक राज को माला पहनाकर तथा चादर, बैग ,स्मारिका देकर सम्मानित किया गया।इसका नेतृत्व प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने किया।इस मौके पर सचिव अभिमन्यु कुमार,नीरज कुमार,चन्द्रिका पंडित,प्रवीण कुमार रंजन,श्री कुमार,विनय कुमार,ब्रजेश कुमार ,मदन रविदास,राकेश कुमार यादव,अलेकजेण्डर मराण्डी,ब्रजेश सिंह,अजित कुमार प्रसाद,संजय सिंह,सिकन्दर रजक मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments