करंजा में जहां बननी थी आंगनबाड़ी भवन , रातोरात स्थापित कर दी गई बजरंगबली की प्रतिमा

करंजा में जहां बननी थी आंगनबाड़ी भवन , रातोरात स्थापित कर दी गई बजरंगबली की प्रतिमा

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में भूमि माफियाओं द्वारा योजनावद्ध तरीके से जमीन हड़पने का काम जारी है। अंचल प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।ताजा मामला मालडीह पंचायत के वार्ड संख्या चार के करंजा में सामने आया है।सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए बीच बहियार में रातोंरात बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर दी गई।दरअसल करंजा गांव के वार्ड संख्या चार में आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहिन होने के कारण मुखिया अनार देवी एवं उपमुखिया पंचम कुमार के पहल पर आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मंजूरी विभाग द्वारा मिल गई। करीब नौ लाख की राशि से भवन निर्माण के लिए सरकारी भूमि पर सीओ अशोक कुमार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दी गई।सुबह आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी चल रही थी।इसके पहले गांव के सिंकदर माझी सहित अन्य लोगों द्वारा रातोरात उक्त स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा बैठा दिया गया। उपमुखिया ने इसकी जानकारी सीओ को दिया।सीओ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी स्थल पर पहुंच सिंकदर माझी को डांट - फटकार भी लगाया। बावजूद भी पदाधिकारी के निर्देश को धता बताते हुए ध्वजारोहण भी कर दिया। सिंकदर माझी के हटयोग के सामने अब सीओ भी पीछे हट गए। परिणाम हुआ कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य अधर में लटका रह गया। उपमुखिया पंचम कुमार ने इसकी शिकायत डीएम से लेकर प्रमंडीय आयुक्त से करने की बात कही है ।सिंकदर माझी ने बताया कि करंजा में करीब 25 - 30 बीघा सरकारी जमीन पर लोगों का अतिक्रमण है। सभी जगहों से अतिक्रमण हटाने पर यह जमीन खाली होगा। इस संबंध में मुखिया अनार देवी ने बताया कि जिस भूमि पर बजरंगबाली की प्रतिमा स्थापित की गई है , वह बिहार सरकार की जमीन है। अतिक्रमण हटाने का काम अंचल प्रशासन का है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदर माझी द्वारा अवैध तरीके से सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर मूर्ति बैठाने का काम किया है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयासरत हैं।

Post a Comment

0 Comments