सहायक निदेशक ने क्राप कटिंग कर गेंहू फसल के उत्पादन का किया आकलन

सहायक निदेशक ने क्राप कटिंग कर गेंहू फसल के उत्पादन का किया आकलन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) :  प्रखंड क्षेत्र के करसोप पंचायत के कर्णपुर मौजा में अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक कविता कुमारी रबी फसलों के उत्पादन का हाल जानने प्रखंड पहुंचे। वहीं जिला सांख्यकि पदाधिकारी हरेराम प्रसाद , बीडीओ प्रभात रंजन मौजूद थे। पदाधिकारी ने करसोप पंचायत के कर्णपुर मौजा में किसान मिथिलेश कुमार के खेत में क्राप कटिंग कर गेंहू फसल के उत्पादन का आकलन किया। प्रखंड सांख्यकि पदाधिकारी विभाकर ने बताया कि 11/5  रकबा के क्राप कटिंग में 14.50 किलोग्राम उत्पादन हुआ। बताया कि 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेंहू उत्पादन  की उम्मीद है।किसान मिथिलेश ने बताया कि श्रीराम कंपनी का उन्नत बीज खेतों में लगाए थे। बताया कि खेतों में रसायनिक के स्थान पर जैविक खाद का प्रयोग किए।वहीं सहायक निदेशक ने फसल उत्पादन देख संतोष व्यक्त की।किसानों को खेती - किसानी के कई टिप्स भी दिए।मौके पर बीएओ चितरंजन कुमार , सलाहकार शिवशंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments