बांका के बौसी में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका से भरी पंचायत में इंकार करने से आहत प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

बांका के बौसी में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका से भरी पंचायत में इंकार करने से आहत प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

बांका: प्रेम प्रसंग के मामले में बौसी के मुबारकपुर निवासी मोहम्मद सिराज अंसारी की पुत्री कुलसुम खातून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक लड़की अपने एक प्रेमी शिक्षक मोहम्मद राजा से पिछले दो बर्षो से प्यार करती थी।औऱ उसी प्रेमी ने गुरुवार रात को कुलसुम खातून को फोन कर अपने आवास पर बुलाया और रातभर अपने साथ रखा।उधर बेटी के रात भर वापस नही आने पर परिजन उसकी खोज करते रहे। इसी बीच मोहम्मद राजा ने उस लड़की को यह कह कर अपने घर भेज दिया कि तुम घर जाओ हम तुमसे शादी कर लेंगे।लड़की जब घर पहुंची तो परिजनों ने पूछा कि रात को कहा थी। लड़की ने साफ साफ बता दिया कि वह मोहम्मद राजा से प्यार करती है और उसी के कहने पर उसके घर गयी थी। और उसने उससे शादी करने की बात कही है।औऱ वह शादी के लिए तैयार है। इस बात पर लड़की के परिजनों औऱ अन्य ग्रामीणों ने शक्रवार सुबह गांव में  पंचायती बुलाई गई। जिसमें लड़की के प्रेमी को भी बुलाया गया। जहां लड़की खुद उपस्थित थी। औऱ उसे विश्वास था कि उसका प्रेमी उससे शादी की बात स्वीकार कर लेगा। लेकिन भरी पंचायत में उस लड़के ने शादी से इंकार कर दिया। इस प्रकार अपने प्रेमी के शादी से इंकार की बात सुन कर आहत होकर  लड़की ने तुरंत जाकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम करने बांका भेज दिया गया है। और मामले की जांच कर रही है। 


Post a Comment

0 Comments