अफवाह पर ध्यान नही दे

अफवाह पर ध्यान नही दे

बांका:  ख़ुशी और उत्साह का त्यौहार ईद शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर चांदन थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य व थानाध्यक्ष नसीम खान की उपस्थिति मस शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में जन प्रतिनिधियों के अलावे दोनों समुदाय के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में पदाधिकारियों ने लोगों को ईद का त्यौहार परस्पर भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया।लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने और सामाजिक सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने और ऐसे असामाजिक तत्वों पहचान कर उसकी जानकारी प्रशासन को देने की अपील की गयी। बैठक में भाग ले रहे दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ  त्यौहार मनाने का भरोसा दिया। इस मौके पर मुखिया चांदन अनिल कुमार,सरपंच राकेश कुमार बच्चू, उप सरपंच बीरेंद्र पांडेय,,सरपंच कोरिया प्रभात यादव,सरपंच प्रतिनिधि बिरनिया अशोक ठाकुर, उप मुखिया रिंकू राय, पंसस प्रतिनिधि हीरा तुरी, गरीब नमाज कमिटी के सदर रुपसान शेख,गोसूल बरा कमिटी के माशूक अंसारी, अकबर अली,मुख़्तार अंसारी, उप मुखिया गौरीपुर राजेश मेहता सहित कई मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments