बांका: समाजसेवी संस्था दलित विकास समिति और दलित मुक्ति मिशन द्वारा गठित अंबेडकर युवा मंच,अंबेडकर प्रेरणा दल एवं सावित्री बाई फुले प्रेरणा दल के संयुक्त तत्वाधान में चांदन प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को दलित न्याय जन पंचायत का आयोजन किया गया। दलित मुक्ति मिशन और दलित विकास समिति के द्वारा गठित विभिन्न कमिटियों द्वारा चांदन नदी पुल के पास से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च किया गया।गाजे बाजे के साथ निकले इस पैदल मार्च में जद यू के राष्ट्रीय महासचिव सह बांका सांसद गिरिधारी यादव, पूर्व प्रमुख पलटन यादव, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, दलित मुक्ति मिशन के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन व मुखिया प्रतिनिधि गौरीपुर प्रमोद मंडल के अलावे दलित मुक्ति मिशन और दलित विकास समिति के विभिन्न कमिटियों के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में दलित न्याय जन पंचायत का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान को पूर्ण तया अपने जीवन में उतारने के लिये अपने अपने बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया।साथ ही उन्होंने लोगों को आगे बढ़ने के लिए धर्म और पूजा पाठ से दूर रहने की भी नसीहत देते हुए पूजा पाठ को एक आडम्बर बताया और कहा कि इसमें समय और पैसे की बर्बादी के अलावे कुछ नही होता है। |उन्होने बताया कि इन सभी चीजों को मैं नहीं मानता हूं। धर्म और पूजा पाठ में मेरी कोई आस्था नही है, और आप सब भी इन सब से ऊपर उठकर आगे आये, और इसका पुरजोर विरोध करें। जय श्री राम का नारा लगाने के बजाय जय भीम का नारा लगाने से आप लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा।कार्यक्रम को मंच पर आसीन दर्जनों वक्ताओं ने भी अपने सम्बोधन में बाबा साहब के गुणगान किया ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...