विशनपुर गांव में जेसीबी से तालाब खोदाई के मामले में लीपापोती करने में जूटे अधिकारी से लेकर मनरेगा कर्मी

विशनपुर गांव में जेसीबी से तालाब खोदाई के मामले में लीपापोती करने में जूटे अधिकारी से लेकर मनरेगा कर्मी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गांव में मनरेगा योजना से चल रहे तालाब निर्माण कार्य मामले में जेसीबी चालक के साथ मारपीट करने के बाद गुरूवार को खोदाई का काम बंद रहा। इसके साथ ही इस प्रकरण में नया मोड़ आ गया है।पीओ अमीत कुमार एवं पीआरएस बलराम ठाकुर ने सफाई दिया कि तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल प्रशासन द्वारा जेसीबी भेजा गया। जबकि सीओ अशोक कुमार और सीआई राजेश झा ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की बात से इंकार किया है । सीओ ने बताया कि तालाब का अतिक्रमण तो एक सप्ताह पहले हटाया गया।अब तालाब के समीप जेसीबी और ट्रैक्टर कैसे पहुंचा , इसकी जानकारी नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि तालाब खोदाई में जेसीबी और ट्रैक्टर चलाने का विरोध विशनपुर के मनरेगा श्रमिकों और ग्रामीणों का सही है। मामला उजागर होने के बाद मनरेगा कर्मी लीपापोती करने में भीड़ गए हैं। दरअसल अतिक्रमण के आड़ में पीआरएस के साथ कुछ लोग जेसीबी से तालाब खोदाई का काम कर रहा था। आश्चर्य तो यह है कि काम शुरू होने के पहले स्थल पर विभाग की बोर्ड लगती है।बगैर कोई साइन बोर्ड लगाए पीआरएस द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया।बुधवार को जेसीबी से मिट्टी खोदाई कर ट्रैक्टर से निकालते देख ग्रामीणों ने सिर्फ विरोध ही नहीं किया , बल्कि चालक की पिटाई भी कर दी।इस संबंध में पीआरएस बलराम ठाकुर से पूछने पर जेसीबी और ट्रैक्टर चलाने के आरोप को निराधार बताया है।ज्ञात हो कि जलवायु संतुलन को नियंत्रण रखने के लिए डीएम अंशुल कुमार ने विशनपुर तालाब से अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।


Post a Comment

0 Comments