अंगीय विद्या भवन उच्च विद्यालय कसबा में पेयजल की सुविधा नहीं , पानी के लिए हाहाकार

अंगीय विद्या भवन उच्च विद्यालय कसबा में पेयजल की सुविधा नहीं , पानी के लिए हाहाकार

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े चापानल को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन ने मरम्मत के लिए चलंत टीम के माध्यम से दुरस्त करने का काम कर रही है । इसके बाद भी पीएचइडी विभाग की स्थिति ठीक नहीं है। विभाग की उदासीनता के कारण आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। गर्मी के कारण सभी सरकारी विद्यालयों में समय का बदलाव हो गया है।एक अप्रैल से विद्यालय मार्निग हो गया , लेकिन अधिकांश जगहों पर चापानल खराब है। खराब चापानल को विभाग मरम्मत नहीं कर पा रही है।ऐसे में विद्यालय के छात्र - छात्राओं से लेकर शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इंटरस्तरीय अंगीय विद्यावभवन कसबा में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है।विद्यालय प्रभारी सतीष कुमार , शिक्षक सुनील मिश्र सहित अन्य छात्र - छात्राओं ने बताया कि विद्यालय परिसर में पीएचइडी विभाग का दो चापानल है , लेकिन दोनों सिर्फ शोभा की वस्तु है। एक चापानल से किसी तरह पानी निकलती थी , लेकिन एक पखवारे से वह भी बंद है।इस समस्या के लिए कई बार पीएचइडी विभाग के अभियंता से लेकर अधिकारी तक सूचित किया , लेकिन समस्या समाधान नहीं हुआ। विभाग द्वारा सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। जिससे पेयजल के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पानी पीने के लिए छात्र कभी सड़क के पार अनुप देवी कन्या विद्यालय जाते हैं तो कभी गांव की ओर दौड़ लगाते हैं। शिक्षकों ने इसकी शिकायत जिला में करने की बात कही है। पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मिंटू कुमार ने बताया कि समस्या समाधान के लिए प्रयासरत हैं , जल्द ही चापानल मरम्मत का काम होगा।

Post a Comment

0 Comments