दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शंभूगंज बाजार में अस्थाई बस पड़ाव सहित अन्य चौराहे पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं रहने से आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग दुकान से बोतलबंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। समाजिक कार्यकर्ता विभूति प्रसाद सिंह , एसपी सिंह , अजय यादव सहित अन्य ने बताया कि पुराने प्रखंड मुख्यालय के समीप सरकारी खर्च पर यात्रीशेड तो है , लेकिन यात्रियों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावे मध्य विद्यालय से लेकर झखरा मोड़ तक एक भी चापानल नहीं है , जिससे लोगों की प्यास बुझ सके।बाजार में पीएचइडी विभाग का दो चापानल है , वेकिन दोनों पिछले कई वर्षों से खराब है।बताया कि यदि मुख्य सड़क किनारे यात्रीशेड के समीप प्याउ की व्यवस्था हो जाए तो राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...