केहनीचक गांव में किसान के घर से करीब एक लाख की संपत्ति चोरी

केहनीचक गांव में किसान के घर से करीब एक लाख की संपत्ति चोरी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में चोरी , लूट हत्या की घटनाएं लगातार हो रही है। इस पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन विफल है। इस क्रम में सोमवार की रात केहनीचक गांव में हेमंत कुमार के घर चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना में हेमंत की पत्नी बंदना कुमारी ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया कि रात में बिजली नहीं रहने के कारण दरबाजे पर चारपाई लगाकर सो रहे थे। इस बीच चोरों ने चारदीवारी का सेंधमारी कर अंदर प्रवेश किया , और तीन कमरे का ताला तोड़कर नकदी , जेवरात सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया।पीड़िता ने करीब एक लाख की संपत्ति चोरी होने की बात कही है। वहीं चोरों ने वंदना के घर के समीप पूर्व सैनिक छोटेलाल मंडल के घर चोरी का प्रयास किया , लेकिन गृहस्वामी के जग जाने से चोर भाग गया।इस घटना के बाद ग्रामीण भी सहमें हैं , और असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। एक माह के अंदर चोरी , लूट जैसी कई अपराधिक घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले तिलडीहा सड़क पर रामचुआ खेल मैदान के समीप कुर्मा के युवक के साथ मारपीट कर ईरिक्शा लूट लिया। इसके अलावा समर्सेबुल पंप , बाइक चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है।


Post a Comment

0 Comments