सीएसपी संचालक की मिली भगत से गरीबो के राशि निकासी का भंडाफोड़

सीएसपी संचालक की मिली भगत से गरीबो के राशि निकासी का भंडाफोड़



बांका:चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो गरीब तबके के लोगों से उसका अंगूठा निशान लेते हुए आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटो बनाकर खाते से अवैध निकासी करने का काम कई माह से कर रहा था। इस संबंध में पुलिस को आवेदन देने के बाद पूछताछ के लिए एक सीएसपी संचालक और उसके दो सहयोगी को थाना बुलाया गया है। थाने में आवेदन देने वाले दक्षिणी वारने पंचायत के हडियाकुरा निवासी दुबे किस्कू का आरोप है कि मझली गांव में सीएसपी संचालक गौतम कुमार के साथ उसके कुछ अन्य सहयोगी उसके गांव में आए और सभी गरीब तबके के लोगों से उसका आधार कार्ड ,अंगूठे का निशान और उसका फोटो खींचा, साथ ही साथ कहा कि प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता प्रमाण पत्र सभी को दिया जाएगा,उसी के लिए हमलोगो को भेजा गया है। ग्रामीणों में इस प्रमाण पत्र के पाने की लालसा जगी, लेकिन उसे क्या पता था कि इन लोगों द्वारा उसके खाते से उसकी ही राशि निकाल ली जाएगी। इसका खुलासा तब हुआ जब सूचक दुबे किस्कू बैंक में जमा राशि निकालने गया जो खाता उसकी पत्नी के साथ संयुक्त था। उस खाते से भी 23 मार्च को 10000 की निकासी कर दी गई थी। इसकी जानकारी के लिए उसने बैंक से पूरा विवरण मांगा तो पता चला कि उसकी राशि निकाल दी गई है। साथ ही साथ अन्य ग्रामीणों द्वारा पता करने पर उर्मिला टुडू का 8500, अनीता चौड़े 25000, मंगल चौड़े का भी 2010, बाबूलाल चौड़े 3000, सोनी हेंब्रम का 5960, शीला किस्कू का 5000 निकासी कर लिया गया है। यह सारी निकासी उसके आधार कार्ड, फोटो, और अंगूठा निशान लेने के बाद ही निकला है। जो 10 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक कि बताई जाती है। बताया जाता है कि इन लोगों का खाता दक्षिणी वारने के मंझली गांव में गौतम कुमार सीएसपी संचालक के यहां से संचालित होता था। और यहीं से इस राशि की निकासी की गई है। इतना ही नहीं हडियाकुरा के अलावे उसी पंचायत के गरभुडीह, जतवारा सहित कई और गांव के लोगों के साथ भी इस प्रकार का कागजात लिया गया है। इस प्रकार के अवैध निकासी होने की जानकारी के बाद सभी ग्रामीणों द्वारा अब अपने अपने खाते की जांच करने के बाद यह पता चल सकेगा कि इन लोगों के द्वारा कितने लोगों की कितनी कितनी राशि निकासी की गई है। इस संबंध में आनंदपुर ओपी द्वारा गौतम कुमार और उसके दो सहयोगियों गिरिडीह निवासी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बिंदु पर जांच करने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं कुछ लोग यह भी बता रहे है कि इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है, और जिसकी भी राशि निकासी की गई है उसे राशि दिलाने के लिए भी कुछ स्थानीय लोग लगातार प्रयासरत हैं। वही सूचक दूबे किस्कू का कहना है कि अब हम लोगों की राशि नहीं निकाली जाएगी इसकी गारंटी कौन लेगा। हम गरीबों को सरकार से जो राशि मिलती है वह इन्हीं लोगों द्वारा लूट ली जाती है। इसलिए इस पर कानूनी कार्यवाही जरूरी है। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार का कहना है कि सभी तरह का जांच हो जाने के बाद जो भी उचित होगा कार्यवाही की जाएगी। ताकि इस लूट को रोका जा सके। वैसे इस प्रकार की अवैध निकासी के बाद गरीब परिवार के लोगो में सीएसपी पर से भरोसा उठ रहा है। इससे पूर्व भी इस प्रकार की कई घटना चांदन मुख्यालय में भी हो चुकी है।जिस पर पूर्व बीडीओ और थानाध्यक्ष की कड़ीं कार्यवाही के बाद रोक लग सकी है।

Post a Comment

0 Comments