जोगनी में मोटर जलने के कारण जलमीनार से जलापूर्ति ठप , पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान

जोगनी में मोटर जलने के कारण जलमीनार से जलापूर्ति ठप , पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में जलसंकट गहराने लगी है। जिससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है ।इस क्रम में जोगनी गांव के वार्ड संख्या एक में विद्युत मोटर जलने से पिछले एक सप्ताह से जलमीनार से जलापूर्ति बंद है।ग्रामीण जुवैदा खातून , सुपिया खातून , नूरी बेगम , मु जमाल सहित अन्य ने बताया कि अभी रमजान का समय चल रहा है।ऐसे में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है।बताया कि वार्ड में पीएचइडी का दो चापानल है।जिसमें एक से गंदा पानी निकलती है। दूसरा चापानल ठीक है लेकिन जलमीनार बीमार होने के कारण चापानल पर पानी के लिए लाइन लगाना पड़ता है। बताया कि समस्या समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा , लेकिन कोई ध्यान नहीं। बताया यदि अविलंव समस्या समाधान नहीं होता है तो इसकी शिकायत डीएम से की जाएगी।इस संबंध में बीपीआरओ रौनक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही समस्या समाधान कर दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments