प्रगतिशील किसान मंच के वैनर तले किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

प्रगतिशील किसान मंच के वैनर तले किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : शुक्रवार को पुराने प्रखंड परिसर में प्रगतिशील किसान मंच के वैनर तले किसान गोष्ठी का आयोजन पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जनार्दन यादव उपस्थित थे।पूर्व सांसद ने संबोधित करते हुए बताया कि आज साधन और संसाधन के चलते किसानों की स्थिति दयनीय होते जा रही है। किसान अपने दम पर खेतों में फसल उत्पादन तो करते हैं , लेकिन रखरखाव अथवा बिक्रय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सांसद ने किसानों को एनएसपी और एमएसपी पर विस्तार किया ।इसके साथ किसानों के फसल उत्पादन का मूल्य निर्धारण करने की आजादी की बात कही।संचालन करते हुए जिलाध्यक्ष रामबालक शर्मा ने किसान सम्मान निधि छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार करने की चर्चा की। जबकि पुरेंद्र नारायण सिंह , कुर्मा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य ने किसानों के संगठन की मजबूती पर बल दिया।मौके पर भाजपा नेता जयप्रकाश यादव , वासुकी ठाकुर , अजय यादव , अद्या यादव सहित अन्य किसान मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments