दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : शुक्रवार से सातपट्टी रामचुआ में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरूआत हो गई है । इसके पहले भव्य तरीके से कलशयात्रा निकाली गई। सुबह से ही श्रद्धालूओं का जत्था ढोल - नगाड़े के साथ तिलडीहा पहुंचे।जहां विधि - विधान के साथ मंदिर परिसर के चंद्रकूप से कलश में जल भरने का काम किया ।सभी श्रद्धालू माथे पर कलश लेकर धर्म की जय हो , अधर्म का नाश हो , हर - हर महादेव इत्यादि का नारा लगाते हुए आगे बढ़े।कलशयात्रा के आगे युवाओं की टोली डीजे की भक्ति धून पर थिरक रहे थे। वहीं राधा - कृष्ण , सीता - राम , हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। कलशयात्रा हरिवंशपुर , तिलडीहा , गोयड़ा होते हुए कथास्थल पर पहुंचे। वहीं पंडित नगद झा , आचार्य राजीव कुमार के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित की गई।इस दौरान जय श्रीराम , राधे - राधे के गगनभेदी जयघोष से माहौल भक्तिमय बन गया। शाम में परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज द्वारा श्रद्धालूओं को भागवत कथा का रसपान कराया गया।प्रथम दिन आगमानंद महाराज ने भागवतकथा का महात्म विस्तार से सुनाया ।आयोजन की सफलता में सभी ग्रामीण सक्रिय हैं।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...