बांका: चांदन अंचल कार्यालय द्वारा प्रखंड मुख्यालय के आठ लोगो को नोटिश निर्गत कर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है। यह नोटिश रामचन्द्र मिस्त्री के नेतृत्व में कई दर्जन ग्रामीणों ने एक बर्ष पूर्व अंचल कार्यालय को काली मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन दिया गया था।सीओ द्वारा उसी आवेदन पर जमीन नापी करा कर औऱ राजस्व कर्मचारी एंव अंचल निरीक्षक द्वारा जांच प्रतिवेदन से पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद मौजा चांदन थाना नम्बर 141 में खाता 177,खसरा 766,796 में अतिक्रमण करने वाले मुकेश दुबे,सूरज दुबे,विनय दुबे,ललन पांडेय,नकुल मिस्त्री,वीरेंद्र मिस्त्री, सत्यनारायण वर्णवाल,और किशोर पासवान को सरकारी जमीन से नौ मई तक अतिक्रमण हटाने का नोटिश निर्गत किया गया है। निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नही हटाये जाने पर प्रशासन जबरन जेसीबी से सारे अतिक्रमण को हटा कर उसका खर्च अतिक्रमणकारियो से वसूल करते हुए।उसपर मुकदमा भी किया जाएगा।सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि यह अंतिम नोटिश जारी किया गया है।इसका पालन नही होने पर समुचित कार्रवाई ही एक मात्र रास्ता है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...