पोखर जीर्णोद्धार के नाम पर लूट

पोखर जीर्णोद्धार के नाम पर लूट

बांका:चांदन प्रखंड में बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग द्वारा पोखर के जीर्णोद्धार को लेकर लूट का खाका तैयार किया जा रहा है। चांदन पंचायत के बिरनिया बांध के जीर्णोद्धार के लिए लगभग ढाई करोड़ जबकि कोरिया पंचायत के हरकट्टा बांध के जीर्णोद्धार के लिए 1.5 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया है। दोनों बांध पर पहुंचकर देखने से स्पष्ट लगता है कि इसकी रंगाई पुताई का काम जेसीबी से किया जा रहा है। सिर्फ ऊपरी घास को छोड़कर थोड़ी बहुत ऊंची नीची वाली मिट्टी को समतल बनाकर पोखर को नया रूप दिया जा रहा है। इससे साफ जाहिर है कि इस बांध पर लगाई गई सरकारी राशि का जमकर लुट किया जाना है। कई जगहों पर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। कोरिया पंचायत के ग्रामीणों के विरोध के बाद रविवार को काम बंद कर दिया गया। वही बिरनिया बांध पर भी कुछ लोगों ने आपत्ति उठाई लेकिन ठेकेदार द्वारा काम अभी तक चालू रखा गया है। ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार के लूट पर रोक लगाने के लिए जिला अधिकारी से अनुरोध किया जा रहा है,की वे खुद आकर एक बार इस बांध का निरीक्षण कर ले तो निश्चित रूप से इस लूट पर अंकुश लगाया जा सकता है। दोनों बांध पर काम कराने के लिए कुछ दलाल किस्म के लोग हमेशा उपलब्ध रहते हैं। जिसके पास किसी प्रकार का कोई कागज या प्राक्कलन राशि भी नहीं होता और ना ही किसी योजना स्थल पर कोई बोर्ड लगाया गया है, जो बोर्ड लगा है उसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास का बोर्ड है। इसमें इसी प्रकार की राशि का उल्लेख नहीं होने पर आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। काम शुरू होने के बाद कोई भी विभागीय अधिकारी देखने तक नही आ सका है।ग्रामीण रमेश राय,किशोरी राय ने इस काम पर आपत्ति उठाते हुए कहता है कि इस योजना में सिर्फ निपापोति हो रहा है। औऱ सरकारी राशि का बंदरबांट चल रहा है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि वे खुद स्थल पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे, और वरीय पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी देकर योजना के अनुरूप काम कराने का प्रयास जरूर करेंगे।



Post a Comment

0 Comments