बांका: जिले के कटोरिया सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर महेशमारा मोड़ के समीप सुईया थाना क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के नरेश दास के 20 वर्षीय पुत्र रावण दास एवं मोदी दास के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश उर्फ छोटू दास अपने बाइक से खरीदारी करने सुईया जाफर आ रहे थे। अचानक महेशमारा मोड़ पर मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ जाने से सामने के बिजली के पोल में जा टकराया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी पर आसपास के लोगो ने दोनों को उठा कर कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक के गांव और परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना देने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। जहां परिजनों के रोने चिल्लाने से पूरा अस्पताल परिसर कोहराम में डूब गया।
घटना की जानकारी पर कटोरिया पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार,सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दोनों युवक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर उपस्थित लोगो से पूछताछ पर परिजन के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...