कस्तूरबा जयंती पर कस्तूरबा विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम

कस्तूरबा जयंती पर कस्तूरबा विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को कस्तूरबा जयंती के अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक कुमार पुअनि धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। इसमें बच्चियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सभी लोगों ने भरपूर सराहना किया, साथ ही साथ संचालक  संजय कुमार केसरी और कस्तूरबा विद्यालय की वाड़न अन्ना लकड़ा की सभी ने सराहना करते हुए बच्चों को मिल रही शिक्षा के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई दिया। साथ ही साथ बच्चियों ने कई तरह के संगीत, कविता पाठ, गीत,नाटक और नृत्य का भी आयोजन किया। जिसे देखने के लिए 100 से अधिक अभिभावक भी उपस्थित थे। जिन्होंने अपने बच्चे की कला को देखकर काफी खुशी महसूस किया। इस अवसर पर प्रमुख रवीश कुमार प्रशिक्षु बीडीओ  और संजय कुमार केसरी द्वारा कस्तूरबा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आजादी की लड़ाई में कस्तूरबा गांधी के योगदान के बारे में बच्चियों को जानकारी दिया और उन्हें देश के लिए मर मिटने का संदेश भी दिया। अंत में इस विद्यालय से अष्टम वर्ग से पास होकर निकलने वाले 23 छात्राओ को संचालक की ओर से किताब,कॉपी,पेंसिल बैंग, देकर सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments