दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं लगातार हो रही है।इस क्रम में शनिवार को भागवतचक पीपरा में एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से करीब तीन लाख से भी अधिक संपत्ति का नुकसान हो गया। घटना अज्ञात कारणों से बताया जा रहा है। इस घटना में पीड़ित सचिदानंद शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है।भागवतचक पीपरा उच्च विद्यालय के समीप सचिदानंद शर्मा का पिछले कई वर्षों से फर्नीचर दुकान चलाने का काम करता है। बताया कि दुकान के पीछे केला बगान है। घटना की शाम केला बगान से निकल रहे धूंआ को देख किसी युवक ने बाल्टी में पानी लेकर धूंआ के समीप फेंक दिया। पानी फेकते ही धूंआ के साथ तेजी से आग की लपट उपर की ओर बढ़ा और सचिदानंद की दुकान तक पहुंच गया। जब तक कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपट और तेज हो गया। शोर करने पर अन्य ग्रामीण दौड़कर आए , और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपट के सामने ग्रामीण विवश दिखे।इस बीच महज एक घंटे के अंदर संपूर्ण दुकान जलकर राख हो गया।पीड़ित ने बताया कि दुकान में सागवान , सखुआ , शीशम सहित कई प्रकार की इमारती लकड़ियां थी जो जलकर राख हो गया। इसके अलावा कई ग्राहकों का पलंग , दीवान , चारपाई सहित अन्य सामान बनकर तैयार था।इस घटना में स्वाहा हो गया। पीड़ित ने क्षतिपूर्ति के लिए सीओ से मांग की है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी से जांच कराने की बात कही है।तीन दिन के अंदर चार जगहों पर अगलगी की घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले मेहरपुर , कानीमोड़ इत्यादि गांव में घटना हुई।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...