दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में अवैध बालू और शराब तस्करी का खेल थम नहीं रहा है। प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी यह धंधा बदस्तूर जारी है।इस क्रम में शनिवार को पुलिस ने छत्रहार के मालडा गांव के समीप अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त करने के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक मालडा का अभिषेक कुमार है। पुलिस को कई दिनों से मालडा बगीचा के समीप बदुआ नदी का अवैध बालू भंडारण एवं तस्करी करने की शिकायत मिल रही थी। सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत पुलिस बल के साथ पहुंचे , और मौके से दबोच लिया।मालडा गांव का तस्कर प्रिंस पासवान पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रैक्टर में मुंगेर वन प्रमंडल का साइन बोर्ड चिपकाकर बालू और लकड़ी तस्करी काम करता था। ताकि पुलिस - प्रशासन वन विभाग का बोर्ड देख पूछताछ करने से परहेज कर जाए। छत्रहार सहित अन्य इलाके में जितनी अवैध पेडों की कटाई होती है , लकड़ी तस्करी का काम इसी ट्रैक्टर से होता था। यदि इसकी गंभीरता से जांच हो तो कई राज सामने आएंगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि वाहन और चालक पर केस दर्ज की गई है।चालक अभिषेक को जेल भेजा जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...