योग कार्यक्रम

योग कार्यक्रम

बांका: चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर एबीसी स्कूल परिसर के प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग प्रशिक्षक सह जिला प्रभारी यमुना पोद्दार के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल प्रबंधन के अलावे,भाजपा के कई स्थानीय कार्यकर्ता,औऱ स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर योग के महत्व पर चर्चा करते हुए इससे होने वाले फायदे को बताता गया। इस मौके पर स्कूल की निर्देशिका सोनी रंजन,प्राचार्य वीरेंद्र पांडेय,जेपी सैनानी सह हरेकृष्ण पांडेय,चंदन सिंहा, पवन पांडेय,मनोज वर्णवाल,सुदीप सिंहा, राजीव रंजन,जयशंकर झा,तरुण दुबे, अमृता, अनुराधा, नीली,औऱ रंजना कुमारी उपस्थित थी।


Post a Comment

0 Comments