बांका:चार जुलाई से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान सभी कांवरिया को सुंदर व्यवस्था देने को लेकर औऱ इस दौरान उत्पन्न होने समस्याओ के बेहतर समाधान के लिए अंतर राज्यीय पुलिस औऱ एसडीएम सहित एसडीपीओ स्तर की बैठक प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आईटी भवन के सभागार में हुई। जिसमें देवघर, दुमका और बांका जिला के अनुमंडलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित बीडीओ,यातायात पदाधिकारी हुए।बैठक मे तीनों जिला के परिवहन पदाधिकारी, देवघर जिला के देवघर, मोहनपुर, दुमका जिला के जरमुंडी, सरैयाहाट व बांका जिला के कटोरिया बेलहर, चांदन, बौसी व बाराहाट के बीडीओ, सीओ सहित तीनों जिला के डेढ़ दर्जन थाना के थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से सावन के प्रत्येक सोमवारी को उमड़ने वाले कांवरिया वाहनों के सैलाब को नियंत्रित करने और इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर उत्पन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।पदाधिकारियों ने प्रत्येक रविवार को भारी संख्या मे कांवरिया वाहनों के एक साथ देवघर में प्रवेश पाने को लेकर उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या के समाधान के लिए कोठिया मोड़, सरसा, परित्राण मेडिकल कालेज व संत अल्फोंसा के समीप पार्किंग स्थल बनाने पर संयुक्त रूप निर्णय लिया गया। साथ ही इस दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए रविवार की सुबह से सोमवार की शाम तक भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे मेले के दौरान दर्दमारा सीमा पर देवघर और बांका जिला द्वारा बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए खोये हुए व्यक्तियों की सुचना, देवघर पहुंच चुके व लाइन में लग चुके कांवरिया की संख्या की अध्यतन जानकारी से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान पर जोर दिया गया । इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी व एसडीपीओ देवघर, दुमका व बांका,जिला परिवहन पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ देवघर, मोहनपुर,चांदन, कटोरिया, बेलहर व बौसी, सहित थानाध्यक्ष देवघर, मोहनपुर, जसीडीह, रिखिया,जरमुंडी,चांदन, बेलहर, कटोरिया, सुईया, आनंदपुर के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जसीडीह, मोहनपुर व कटोरिया मुख्य रूप से मौजूद थे।सभी ने एकजुट होकर मेला व्यवस्था को सभी बिंदु पर चुस्त दुरुस्त करने में एक दूसरे को सहयोग करने में मदद देने का भरोसा दिया।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...