कुर्मा में घर के दरवाजे पर खड़ी एक शिक्षक की बाइक चोरी , शिकायत दर्ज

कुर्मा में घर के दरवाजे पर खड़ी एक शिक्षक की बाइक चोरी , शिकायत दर्ज

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट



शंभुगंज (बांका) :  थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है।अब तो चोर गिरोह इस तरह से सक्रिय हैं कि लोगों के लिए घर आंगन भी सुरक्षित नहीं रह गया है। इस क्रम में गुरूवार की रात कुर्मा गांव के शिक्षक चंद्रजीत सिंह के दरबाजे से बाइक चोरी हो गई ।पीड़ित ने बताया कि वह इस प्रखंड में चूटिया - बेलारी पंचायत में शिक्षक हैं। घटना की शाम बाजार से सामान लेकर घर आया। रोज की तरह हीरो ग्लैमर बाइक दरबाजे पर लगाकर अंदर चले गए , और भोजन करने के बाद निश्चिंत होकर सो गए। सुबह जब टहलने के लिए जगे तो दरबाजे पर बाइक न देख दंग रह गए। गांव सहित अन्य कई ठिकानें पर खोजबीन किया , लेकिन कोई सुराग नहीं चला। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने मामले की जांच करने की बात कही है। इसके पहले कुर्मा गांव से किसान राजाराम सिंह की पैशन बाइक दिन के उजाले में चोरी हो गई थी। इस घटना के एक दिन पहले मिर्जापुर बाजार से एक युवक की बाइक चोरी हुई।

Post a Comment

0 Comments