बांका: चार जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर एडीएम माधव कुमार सिंह व अनुमंडलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जिला के विभिन्न विभागों की टीम के साथ चांदन प्रखंड के कांवरिया पथ के भूलभूलैया से बिहार, झारखंड की सीमा दुम्मा तक का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कांवरियो को उपलब्ध कराने के लिए कांवरिया पथ पर स्थित सरकारी धर्मशाला, शौचालय, स्नानागार एवं पेयजल की उपलब्धता का जायजा लिया। हरखाड़ धर्मशाला सहित हरकट्टा मोड़ व दुम्मा सीमा पर पीएचईडी द्वारा बनाये गये शौचालय और स्नानागार का जायजा लेते हुए चल रहे कार्यों मे तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोड़ियारी नदी से कांवरिया पहुंच पथ के बीच नाले से बहने वाले गंदे पानी से होने वाली समस्या को हर संभव दूर करने की बातें कही। नाली जाम की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नाले की अबिलम्ब सफाई कराने का निर्देश विभाग के पदाधिकारी को दिया। दुम्मा सीमा पर पुलिस अस्थायी कैम्प,, सुचना एवं जन सम्पर्क केंद्र, पर्यटन केंद्र व अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का कार्य समय से पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया। दुम्मा सीमा पर बने बिहार प्रवेश द्वार के अगल बगल के स्थान को खाली रखने का निर्देश दिया। साथ ही पदाधिकारियों ने दर्दमारा सीमा से सटे संत अल्फोंसा विद्यालय, मद्य निषेध चेकपोस्ट व बियाही मोड़ के समीप चिन्हित पार्किंग स्थल का जायजा लिया और इन पार्किंग स्थलों पर पुलिस बलों के ठहरने और कांवरिया के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद सिंह, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, पीएचईडी, बिजली, बीडीओ राकेश कुमार, कटोरिया प्रेम प्रकाश, सीओ चांदन प्रशांत शांडिल्य, कटोरिया सीओ आरती भूषण, संवेदक पथ निर्माण विभाग सतीश पंडित मुख्य रूप से मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...