दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : सरकार के जनकल्याणकारी सात निश्चय योजना सिर्फ लूट - खसोट की योजना बनकर रह गई है। ताजा मामला वारसाबाद पंचायत के वार्ड संख्या नौ में जनप्रतिनिधियों द्वारा राशि गटक करने का सामने आया है। वार्ड क्रियान्वयन के सचिव विजय कुमार सिंह ने वार्ड सदस्य विश्वकर्मा पर 1.9 लाख की राशि गबन करने का आरोप लगाया है। बताया कि इस वार्ड में सात निश्चय योजना के जलमीनार का मेंटनेंस सहित अन्य कार्यों के लिए राशि आवंटित हुआ। जहां वार्ड सदस्य विश्वकर्मा द्वारा सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर संपूर्ण राशि की निकासी कर ली गई। जबकि जलमीनार में मेंटनेंस सहित कोई काम नहीं हुआ।सचिव ने बताया कि यह काम सेंट्रल बैंक कुमारपुर शाखा के कर्मियों को मेल में रखकर किया गया है।सचिव को जब संयुक्त खाते से राशि निकासी की जानकारी हुई तो वे सीधे बैंक पहुंच गए। उक्त खाते का विवरणी निकालने के बाद राशि गटक का मामला सामने आया। सचिव विजय ने जब इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की तो पहले तो प्रबंधक फर्जी हस्ताक्षर की बात से इंकार कर गए। बाद में हस्ताक्षर मिलान करने पर वे खुद मौन रह गए। सचिव विजय ने इसकी शिकायत बीडीओ , बीपीआरओ के अलावा डीएम से की है। वार्ड सदस्य विश्वकर्मा से संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिला। इस संबंध में बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने उक्त खाते से राशि निकासी होने की बात स्वीकार की है। बताया कि पंचायत सचिव से जांच कराकर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी ।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...