डेढ़ लाख की डकैती

डेढ़ लाख की डकैती

बांका:चांदन-देवघर पक्की सड़क किनारे मद्य निषेध बेरियर के बगल करुआ पत्थर स्थित बिजय यादव के मोटर साईकिल गैरेज में मंगलवार देर रात्रि तीन अपराधियो ने डकैती की घटना में डेढ़ लाख की सम्पत्ति लूट लिया। पीड़ित गैरेज संचालक बिजय यादव ने बताया कि रात वे छत पर सोया था,बारिश की संभावना को देख कर हम एक बजे नीचे घर मे आ कर सोने की तैयारी कर रहे थे,उसी समय बांस के सहारे तीन युवक छत से मेरे घर मे धुस गया। जिसमे एक के हाथ में पिस्टल और एक के हाथ मे लोहे का रड  औऱ एक के हाथ मे लोहे जैसा कोई सामान था। एक काला पेंट और गंजी में था। सभी की उम्र 25 से 40 के बीच की थी। एक में मेरे माथे पर पिस्टल सटा कर चाभी ले लिया। और 40 भर चांदी,सहित मठिया,पायल,और 10 हजार नकद,के साथ गैरेज से कई बैटरी,मोबिल, सहित अन्य सामान करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूट लिया।इस बारे में 112 पर डायल करने पर सुबह  पुलिस ने आकर घटनास्थल को देखा। और दीवार काटने वाला एक डाकू का औजार जो घटना स्थल पर छूट गया था। उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि आवेदन आने पर समुचित कार्रवाई  की जाएगी। और बरामद लोहे के हथियार के बारे में पता लगाया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments