नवविवाहिता की आत्महत्या, महज पांच दिन पहले हुई थी शादी।

नवविवाहिता की आत्महत्या, महज पांच दिन पहले हुई थी शादी।

बांका: जिले के बेलहर थाना अंतर्गत नावीबांध गांव में शादी के पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता शुक्रवार शाम के वक्त अपने ससुराल में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी 5 दिन पूर्व ही 11 जून 2023 को ही हुआ था। तथा बुधवार को ही लड़की को बारा गांव स्थित घर से विदा करा कर लाया गया था। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर उसने अपने सभी परिजन को मूंग के खेत में मुंग तोड़ने के लिए भेज दिया तथा घर में दो बच्चे थे। उन्हें भी किसी बहाने दुकान भेज दिया। इसी क्रम में उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। जब परिजन वापस घर पहुंचे तो उन्होंने उसे दुपट्टे से झूलते हुए देखा।आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे नीचे उतारा गया। लेकिन उससे पहले  उसकी मौत चुकी थी।वही अचानक हुई इस घटना को लेकर मृतिका बंदना कुमारी के पति शंभू पंडित ससुर विदेशी पंडित तथा सासनी देवी सहित अन्य सभी परिजन हतप्रद एवं सदमे में है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सभी इस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए दुख प्रकट कर रहे थे।वहीं इस घटना को लेकर लड़का व लड़की दोनों पक्ष के लोग आपसी समझौता कर मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं। वेसे बताया जाता है कि आत्महत्या के पूर्व वह अपने मोबाइल से किसी से बात कर रही थी और फांसी लगाने के पूर्व उस नम्बर को डिलीट कर दिया था।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। औऱ लड़की के परिजन को भी खबर कर दिया गया है।लड़की के फोन को जब्त कर उसकी जांच की जा रही है।आवेदन आने पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments