रामचुआ में आपसी रंजिश में चली गोली , एक युवक जख्मी भागलपुर रेफर

रामचुआ में आपसी रंजिश में चली गोली , एक युवक जख्मी भागलपुर रेफर

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में आपसी मनमुटाव ने एक सिरफिरे ने युवक पर गोली चला दी। जिससे 20 वर्षीय युवक अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन - फानन में जख्मी युवक को सीएचसी लाया। जहां डा शैलेंद्र रजक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया है। जख्मी युवक अमन  ने बताया कि मंगलवार की शाम बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से राहत के लिए दरबाजे पर बैठे थे। इस बीच झखरा निवासी शुभम कुमार सहित अन्य तीन - चार युवकों के साथ आए। पहले तो शुभम ने नदी की ओर चलने का इशारा दिया। मना करने पर शुभम ने गोली चला दी। गोली अमन के बाएं बाजू को पार करते हुए नीचे उदर को छू लिया। गोली की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। तब तक शुभम सहित अन्य लोग फरार हो गया। जख्मी के चाचा अजय सिंह सहित अन्य ने बताया कि शुभम बचपन से रामचुआ ननिहाल में रहता है। जिस कारण वह बचपन से मनबढ़ू है।अब धीरे - धीरे लोगों के लिए खतरा बन गया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। भागलपुर से फर्दबयान आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलवक्त घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। एक सप्ताह पहले पुलिस ने इसी गांव के नमीस कुमार उर्फ नूनू सिंह को एक लोडेड पिस्टल , दो देसी कट्टा एवं सात गोली के साथ गिरफ्तार किया था।


Post a Comment

0 Comments