दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : थाना क्षेत्र में शराब और बालू तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है।प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद भी तस्करों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस क्रम में मंगलवार को पुलिस ने खानगाह गांव से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर खानगाह के मोती चौधरी हैं। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि खानगाह में पिछले कई दिनों से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी। बताया कि उक्त आरोपित को बांका जेल भेजा गया है। शराब तस्करी का खेल खानगाह के अलावा करसोप , मिर्जापुर , छत्रहार , झखरा , गुलनी-कुशाहा,भलुआ , मोहनपुर इत्यादि अन्य गांवों में चल रहा है। इसमें सबसे अधिक मिर्जापुर बाजार, गुलनी और छत्रहार में हो रहा है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...