174 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को चौकीदार ने किया जब्त

174 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को चौकीदार ने किया जब्त


गोपालपुर (पश्चिम चंपारण) : थाना क्षेत्र के गुलरिया, बिरा मठ मार्ग से सोमवार की मध्य रात्रि में 174 बोतल नेपाली  शराब के साथ  एक बाइक सवार तस्कर को स्थानीय सर्किल चौकिदार कन्हैया हाजरा ने जब्त कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। शराब तस्कर रंजीत सिंह मझौलिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्रेस वार्ता में गोपालपुर  थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गस्ती के क्रम में चौकीदार कन्हैया हाजरा ने एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया। यह देख तस्कर भागने लगा। जिसके बाद चौकीदार कन्हैया हाजरा ने तस्कर को खदेड़ कर पकड़ा लिया। शराब तस्करी में एक बाइक को भी जब्त कर थाना लाया गया है। साथ ही तस्कर को जेल भेजा गया है । बताया कि उपरोक्त के विषय में  पूर्व से शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी।
इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामदी करने के लिए चौकिदार कन्हैया हाजरा को 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है। साथ विभाग से पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा किया जायेगा। वहीं प्रेस वर्ता में  पुलिस अधिकारी शशीकान्त शर्मा, विपीन कुमार,छोटु कुमार पंडित एवं अन्य शामिल थें।


Post a Comment

0 Comments