हुंडई कार से 289 बोतल और 156 पाउच शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हुंडई कार से 289 बोतल और 156 पाउच शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बांका: बिहार झारखंड की सीमा से सटे युको बैंक भनरा के समीप बिहार में प्रवेश करते ही पुलिस ने हुंडई कार से 289 बोतल व 156 पाउच विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत  थाना के सअनि गौरखनाथ राम ने देवघर की ओर से आ रही एक हुंडई कार को झारखंड से बिहार में प्रवेश करते ही शक होने युको बैंक के समीप रूकने की इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार में बैठे दोनों शराब तस्कर कार को छोड़कर भागने लगा।जिसे पुलिस बलों ने करीब एक किलोमीटर पीछा कर बिरनिया पंचायत के  झींगाझाल गांव के समीप खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।तालाशी के दौरान कार में बनाये गए तहखाने से मैकडावल कंपनी की 156 पीस 180

एमएल की पाउच व रायल स्टैग कंपनी की 289 पीस 375 एमएल की विदेशी शराब जब्त की गयी।गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान रांची जिला के सुखदेव नगर थाना के रांची मधुकम निवासी मुकेश कुमार व गया जिला के रामपुर थाना के गया भट्ट बिगहा गांव के चंदन कुमार पासवान के रुप में पहचान की गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया गुप्त सुचना के आधार पर दोनों शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बाद में दोनों शराब तस्कर पर मद्य उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को बांका जेल भेज दिया जाऐगा ।

Post a Comment

0 Comments