31 तक अतिक्रमण हटाने का नोटिश

31 तक अतिक्रमण हटाने का नोटिश

बांका:चांदन प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय के सामने काली मंदिर, और कस्तूरबा गली में सरकारी जमीन के अतिक्रमण के मामले में कटोरिया के दो अमीन द्वारा मापी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सीओ द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को 31 जुलाई तक सरकारी जमीन और काली मंदिर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस निर्गत किया गया है। इसके पूर्व भी सभी पक्षों को एक नोटिस निर्गत किया गया था। जिसमें अतिक्रमणकारियों द्वारा नापी रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज करायी गयी थी, और किसी बाहरी अमीन से नापी कराने का अनुरोध किया गया था। जिसके अनुरोध पर भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका द्वारा कटोरिया से दो अमीन को प्रतिनियुक्त नापी  कराई गई। जिसका रिपोर्ट अंचल कार्यालय को मिलने के बाद अतिक्रमणकारी किशोर पासवान के पास 15 वर्ग फीट का मकान का छज्जा, सत्यनारायण वर्णवाल के पास 30 वर्ग फीट दीवार और छज्जा, जबकि नकुल मिस्त्री, वीरेंद्र मिस्त्री, देवेंद्र मिस्त्री, और नरेंद्र मिस्त्री के पास 486 वर्ग फीट का पक्का मकान और दुकान के अलावे मुकेश कुमार दुबे के पास 320 वर्ग फीट की चारदीवारी, 31 जुलाई तक हटाने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर जेसीबी द्वारा सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जिसका सारा खर्च भी अतिक्रमणकारियों से भी वसूल किया जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का विरोध करने पर उनके ऊपर मामला भी दर्ज किया जा सकता है ।अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि यह अंतिम नोटिस है, और इसके बाद उस जमीन पर हर हालत में अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments