दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट
शंभुगंज (बांका) : रविवार को बाजार के यूको बैंक शाखा के समीप मुंगेर जिले के अंग नाट्य मंच बरियारपुर के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसमें 15 फरवरी 1932 में हुए 34 बलिदानियों के अमरगाथा को सुना दर्शकों के जज्बातों को जगा दिया। कलाकार अभय कुमार के जो शहीद हुए हैं उनका जरा याद करो कुर्बानी के गीतों पर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।इसके अलावा अन्य कलाकारों ने बड़े ही सरल और सहज तरीको से देश के क्रांतिकारियों का गाथा सुनाया।इस बीच वंदे मातरम , भारत माता की जय के गगनभेदी उदघोष से माहौल और देशभक्ती में डूब गया। उपस्थित लोगों ने नुक्कड़ नाटक के मंचन को सराहा। नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से कलाकार अभय कुमार के अलावा संजय , सत्रु , विजय , नरोत्तम , सानू , सौरभ , शंभु इत्यादि अन्य लोग मौजूद थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...