स्कार्पियो से 624 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

स्कार्पियो से 624 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बांका: जब जिले के सभी पुलिस औऱ थाना कांवरिया व्यवस्था में व्यस्त है तो इसका लाभ लेकर कांवरिया वेश में शराब तस्कर भी अपना कारोबार में सफल होना  चाह रहे है। इसी दौरान  शुक्रवार की अहले सुवह पुलिस को एक सफेद रंग की स्कार्पियो से 26 पेटी विदेशी शराब जब्त करने में सफलता मिली है । इस मामले में पुलिस ने कांवरिया के वेश में दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार चांदन- देवघर मुख्य सड़क मार्ग के गोड़ियारी मोड़ के समीप रात्रि गश्ती के दौरान सअनि गोरखनाथ राम ने बोलबम का झंडा लगाये देवघर की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया। मगर स्कार्पियो रोकने के बजाय तेज गति से भाग निकला जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष नसीम खान को दी गयी। कांवरिया पथ की गश्ती के दौरान सुग्गासार में मौजूद थानाध्यक्ष ने चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के सुग्गासार मोड़ पर पहुंच कर पक्की सड़क को जाम कर दिया। पुलिस को पक्की सड़क पर खड़े देख  दोनों शराब तस्कर पकड़े जाने के डर से स्कार्पियो छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। जिसे कड़ी मशक्क़त के बाद  कुछ दूरी तक पीछा कर पकड़ लिया गया। जांच के दौरान स्कार्पियो से इम्पीरियल ब्लु कम्पनी की 375 एमएल की 26 पेटी से 624 बोतल कुल 234 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। शराब तस्कर की पहचान बेगूसराय जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के निपनिया निवासी सोनू कुमार  व बरौनी थाना क्षेत्र के बेरोरामपुर निवासी राजा कुमार के रूप में हुईं है ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।



Post a Comment

0 Comments