रजौन, बांका : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला मंगलवार 4 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। श्रावण मास को लेकर भक्ति गीत बजने शुरू हो गए हैं। डाक बमों व कांवरियों की सेवा के लिए भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाएं निःशुल्क सेवा देने के लिए शिविर की तैयारी में जोरशोर से जुटी हुई है। मंगलवार 4 जुलाई को मुख्य सड़क मार्ग रजौन प्रखंड मुख्यालय न्यू मार्केट के सामने श्री राम सेवा शिविर का शुभारंभ गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्वान पंडित मनोरंजन चौधरी एवं बबलू पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के लिए रिंटू सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी बैठी हुई थी। इस मौके पर कथावाचक प्रिया रंजन, सत्यनारायण सिंह विनोद कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार गंगा मेडिकल, श्री राम सेवा शिविर के व्यवस्थापक जय माता दी राइस मिल भूसिया प्रोपराइटर सुभाष साह, रजौन पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, सदानंद टेंट हाउस, पप्पू पासवान, सुधा डेयरी के मनोज भारती सहित न्यू मार्केट के धर्म प्रेमी आदि उपस्थित थे। मालूम हो करीब 19 वर्षों बाद इस वर्ष सावन 59 दिनों का सावन मास रहेगा। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के लिए इसे सफलता पूर्वक संपन्न कराना एक चुनौती के रूप में होगी। श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ के साथ-साथ भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग रजौन प्रखंड मुख्यालय एवं श्री राम सेवा शिविर सड़क से पूरब दिशा में सरकारी शिविर का उद्घाटन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन मनरेगा पीओ अमित कुमार, अवर निरीक्षक गौतम कुमार, रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, एएनएम रेनू कुमारी वन, रेनू कुमारी टू सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी अपने शिविर शुभारंभ के समय उपस्थित थे। वहीं इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, हेमन्त कुमार झा के साथ-साथ काफी संख्या में बाजारवासी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। बता दें कि भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रास्ते हर वर्ष श्रद्धालु कांवरिया भागलपुर सीढ़ी घाट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम जाते हैं। खासतौर पर सावन मास के हर रविवार को इस मार्ग होकर काफी तादाद में डाक बम कांवरिया जाते हैं। इस दौरान यह सड़क मार्ग रविवार की दोपहर बाद से लेकर सोमवार की सुबह तक हर हर महादेव व बोल बम का नारा है आदि जयकारों व नारों से गूंज उठता है और डाक बमों की सेवा करने एवं देखने के लिए इस सड़क मार्ग के किनारे हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। वहीं डाक बमों को लेकर रविवार को प्रशासनिक सक्रियता काफी बढ़ जाती है। जानकारी के अनुसार इस सड़क मार्ग पर रजौन प्रखंड मुख्यालय के आगे प्रशासन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष में ही कांवरियों व डाक बमों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पथ पर रैयपुरा केमिकल फैक्ट्री से लेकर रजौन प्रखंड के पुनसिया बाजार तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन की निगरानी में तीन जगहों पर स्वास्थ शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इस मार्ग पर रजौन, पुनसिया, तेरहमाइल, रैयपुरा सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर पुलिस बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने बताया कि रजौन प्रखंड अंतर्गत रैयपुरा रजौन जिला नियंत्रण कक्ष व पुनसिया सहित तीन जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ शिविर लगाए जा रहे हैं।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...