बांका: चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत के फुलजोरा गांव की एक महिला बज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब अचानक आई झमाझम बारिश को देखते हुए फुलजोरा गांव निवासी 32 बर्षीय संगीता देवी अपने बाहर खेल रहे बच्चे को लेने बहियार के खेत में जामुन पेड के नीचे आ गई। वही तेज हवा और बारिश के बीच आई बज्रपात के चपेट में आने से जामुन पेड़ के नीचे खड़ी संगीता देवी की मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ कर जब तक पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जिसे स्वजनों ने उठाकर घर लाया। जिसकी जानकारी पर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भैरो मरीक सहित अन्य मृतिका संगीता देवी के घर आकर उन्हें मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मृतिका की शादी झारखंड में हुई है पति दिव्यांग होने के कारण वह मायके में ही रहकर गुजर-बसर कर रही थी। वज्रपात से हुई मौत की घटना की जानकारी पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर एएसआई श्याम जी रजक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृत शव को कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
इधर स्थानीय प्रतिनिधि पूर्व मुखिया भैरो मरीक द्वारा सी ओ प्रशांत शांडिल्य को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन द्वारा आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की है। इधर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली उचित मुआवजा दिलवाले की बात कही है।
इधर स्थानीय प्रतिनिधि पूर्व मुखिया भैरो मरीक द्वारा सी ओ प्रशांत शांडिल्य को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन द्वारा आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की है। इधर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली उचित मुआवजा दिलवाले की बात कही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...