पत्रकारों को चिढ़ा रहा जनसंपर्क कार्यालय बेतिया

पत्रकारों को चिढ़ा रहा जनसंपर्क कार्यालय बेतिया

आदित्य दुबे/चम्पारण नीति 
बेतिया। जिला जन सम्पर्क  पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण द्वारा आम जनता की बात कौन पूछे पत्रकारों  को भी भ्रमित किया जा रहा है।  इसका गवाह मीडिया कर्मियों द्वारा विगत 14/7/2023  को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में किये गये वृक्षारोपण से संबंधित उक्त प्रेस विज्ञप्ति और उससे संबंधित तस्वीरें हैं।  उक्त कार्यक्रम में जो लोग  शामिल नहीं थे उनका नाम अंकित किया गया है।और जो लोग थे उनका नाम प्रेस विज्ञप्ति  में अंकित नहीं किया गया है। जिले के पत्रकार साथी विज्ञप्ति में अंकित नाम और फोटो से खुद हीं समझ सकते हैं। वहीं जिला के पत्रकार साथी इसके लिए जिम्मेदार प्रभास नामक कथित कम्प्यूटर अपरेटर को बता रहे हैं। जो कि पूर्व में भी विवादित रहा है। बावजूद इसके उसे अभी तक जनसंपर्क कार्यालय से हटा कर कहीं दुसरे जगह नहीं भेजा गया है। यह व्यक्ति एक ही विभाग में 5 वर्ष से  भी ज्यादा समय से कार्यरत हैं। आखिर क्यों? साथ हि  जन सम्पर्क पदाधिकारी यह बताये कि ज़िला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण की सूचना सार्वजनिक की गई थी या व्यक्ति विशेष द्वारा प्रायोजित था ?


            (जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति) 
(जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिस फोटो का प्रयोग कर समाचार प्रकाशित किया गया है। उसी फोटो का प्रयोग कर आज के समाचार पर में समाचार प्रकाशित हैं) 


Post a Comment

0 Comments