पीपरा में अलग - अलग चार घरों में करीब दो लाख की संपत्ति चोरी

पीपरा में अलग - अलग चार घरों में करीब दो लाख की संपत्ति चोरी

दिव्यांशु राठौर की रिपोर्ट


शंभुगंज (बांका) :  थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के सख्ती के बावजूद भी चोरी की घटना लगातार हो रही है। इस क्रम में शनिवार की रात पीपरा गांव में अलग - अलग चार घरों में चोरों ने करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। सबसे पहले चोरों ने रंजीत राय के घर खिड़की तोड़कर प्रवेश किया।घर में रखा नकदी , वस्त्र , आभूषण सहित अन्य सामान चोरी की। दूसरी घटना में मसोमात उत्तमी देवी के घर की चहारदीवारी लांघ करीब 50 हजार की चोरी की। तीसरी घटना में अवध नारायण यादव के घर बर्तन , फर्नीचर सहित 15 हजार की संपत्ति पर हाथ साफ किया । जहां अंतिम में चोरों ने कुमकुम राय का करीब 20 हजार का बकरे की चोरी कर ली। सुबह होते ही चोरी की बात गांव में आग की तरह फैल गई। सभी चौक - चौराहे पर घटना की चर्चा होते रहा। इस घटना में उपरोक्त सभी पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने मामले की जांच करने की बात कही है। पीपरा निवासी जिला परिषद सदस्य पश्चिमी के प्रीतम साह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सिर्फ मुख्य सड़क पर गश्ती कर कागजी कालम पूरा करती है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस गश्ती करने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments