प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पशु स्वास्थ्य कीट वितरण

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पशु स्वास्थ्य कीट वितरण

बांका :प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत के सरकार भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल छाजन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में पशु पालकों को मौसमी बीमारियों के बचाव के साथ साथ  एवं पशुपालकों को पशु की रखरखाव,सुरक्षा की जानकारी देते हुए करीब 30 पशु पालकों के बीच  स्वास्थ्य कीट वितरण किया गया। इस दौरान जिला से आए पशु चिकित्सक डां ओम प्रकाश कुमार ने उपस्थित  पशुपालकों से बारी बारी से जानवरो में होने वाली बीमारी सहित अन्य कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त कर उसके निदान का उपाय बताया।  चिकित्सक ने पशु पालकों को बताया कि दुधारू पशु से दूध निकालते समय जमीन पर गिरे दूध से कुछ कीटाणु जानवरो के शरीर मे चला जाता है जिससे जानवरो में थनैल जैसी दुधारू पशुओं में होता है। चांदन पंचायत के मुखिया अनिल मंडल ने कहा कि 30 पशुपालकों की सूची तैयार की गई थी। जिसे अनुदानित राशि पर कीट दिया जाएगा। प्रखंड के कृषि विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि, सिंचाई, जल छाजन के तहत प्रखंड के सभी किसानों को लाभ पहुंचाने के कार्य इस वर्ष जोर-शोर से किया जा रहा है। जल छाजन विकास के तहत पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में अरहर, सब्जी के लिए बीज, पशु चारा के लिए ढैंचा का बीज वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है की क्षेत्र की किसानों की आमदनी दोगुनी हो, इसके लिए समय-समय पर किसानों को भी प्रशिक्षण दी जाती है। प्रीति कुमारी प्रखंड जल छाजन पदाधिकारी ने बताया कि अभी  प्रखंड के तीन पंचायत सिलजोरी, कोरिया, एवं चांदन पंचायत में इस तरह की योजनाएं का लाभ दी जा रही है। जल्द ही बिरनिया पंचायत में भी जल छाजन के तहत कार्य शुरू किया जाएगा।  सरकारी योजना के तहत किसानों के हितों के लिए, उनकी आमदनी दोगुनी कैसे हो, उनके द्वारा लगाए हुए फसल बर्बाद नहीं हो, पानी की किल्लत नहीं हो, इसके लिए बांध, कुआं, की व्यवस्था भी किया जा रहा है।  पशुपालकों को भी समय-समय पर प्रशिक्षण देकर पशु चिकित्सक के द्वारा मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए उपचार एवं उपाय बताई जाती है। इस मौके पर जिला से आये पदाधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक, पशुपालक कृष्णदेव यादव ,ललन शर्मा, मुमताज अंसारी, पंचायत वार्ड अध्यक्ष पप्पू दुबे, पशुपालक मनोज शर्मा, दिवाकर मिस्त्री इत्यादि दर्जनों पशुपालक उपस्थित थे।
  


Post a Comment

0 Comments